Feb 7, 2025, 11:26 PM IST
Movie और Film में क्या होता है अंतर, जानते हैं?
Saubhagya Gupta
हॉलीवुड हो या बॉलीवुड या फिर साउथ, हर साल देश और दुनिया में बेहतरीन मूवीज बनाई जाती हैं.
बात करें भारत की तो यहां सिनेमा का पुराना इतिहास रहा है. ये हमेशा से सामाज का आइना रहा है.
पर कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि फिल्म और मूवी में अंतर क्या है. आप नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं.
इन दोनों के बीच अंतर है. फिल्म आमतौर पर मोशन पिक्चर्स के लिए पुराने समय से इस्तेमाल हो रहा शब्द है.
फिल्म एक प्लास्टिक मटिरियल Celluloid होता है, जिस पर पिक्चर्स को प्रिंट कर फिल्म तैयार की जाती है
वहीं मूवी शब्द एक Slang Word है, जिसका इस्तेमाल Moving Pictures के लिए किया जाता है.
कुछ जगहों पर इस शब्द का इस्तमेाल सिनेमा हॉल के लिए किया जाता है, जिसमें थियेटर के नाम में मूविज लिखा होता है.
इसके साथ ही इस शब्द का अधिक इस्तेमाल लिखने के बजाय बोलने में किया जाता है
यानी Film मोशन पिक्चर्स के लिए पुरानी टर्म है, जबकि Movie मोशन पिक्चर्स के लिए नई टर्म है.
Next:
Valentine Week पर थिएटर्स में री-रिलीज हो रहीं ये 8 Romantic फिल्में
Click To More..