Mar 12, 2024, 06:20 PM IST

Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की वेडिंग थीम हुई लीक? जानें शादी से जुड़ी 6 बड़ी अपडेट

Utkarsha Srivastava

इन दिनों बॉलीवुड के एक और कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की तैयार चल रही है. दोनों की शादी से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पुलकित और कृति गुडगांव के मानेसर में एक बेहद इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेंगे. दोनों पंजाबी रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे.

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी से जुड़े फैमिली फंक्शन्स दिल्ली में शुरू हो चुके हैं और दोनों फिल्म स्टार्स के घर दुल्हन की तरह सज गए हैं.

दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं और ऐसे में परिवारों ने मिलकर दिल्ली वाली वेडिंग करने का फैसला किया है.

दोनों एक बड़े होटल में 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे और उनकी प्रीवेडिंग रस्में 13 मार्च से शुरू हो जाएंगी.

बताया जा रहा है दोनों ने अपनी शादी की थीम पेस्टल और पंजाबी रखने का फैसला किया है.

कृति और पुलकित की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, ऋचा चड्ढा, अली फजल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और मीका सिंह जैसे सेलेब्स शामिल हैं.

कुछ समय पहले पुलकित और कृति की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. जिसके बाद ही इस शादी को लेकर जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

इस कपल की लव स्टोरी फिल्म 'पागलपंती' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों ने 'वीरे की वेडिंग' और 'तैश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.