Apr 1, 2024, 12:11 AM IST

पंजाबी सिनेमा के 8 सबसे अमीर एक्टर, इस नंबर पर हैं Diljit Dosanjh

Saubhagya Gupta

खबरों की मानें तो एक्टर अमरिंदर गिल की कुल संपत्ति 163 करोड़ रुपये है. वो एक्टिंग के साथ सिंगर भी हैं.

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. कथित तौर पर एक्टर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये बताई जाती है.

सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी सबसे अमीर पंजाबी अभिनेता में से एक हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 131 करोड़ रुपये है.

बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में एक्टिव जिमी शेरगिल की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये बताई जाती है.

गुरदास मान एक जाने माने सिंगर  और एक्टर हैं. उन्होंने 34 से ज्यादा एल्बम रिकॉर्ड किए और 305 से ज्यादा गाने लिखे. उनकी नेटवर्थ करीब 400 करोड़ रुपये है.

जस्सी गिस फेमस पंजाबी सिंगर हैं. वो कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. खबरों के अनुसार जस्सी गिल की नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है.

गुरु रंधावा करीब 41 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वो एक्टिंग के अलावा सिंगर भी हैं.

दिलजीत दोसांझ दूसरे सबसे अमीर पंजाबी एक्टर हैं. खबरों की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 172 करोड़ रुपये से 205 करोड़ रुपये के बीच है. वो 4 करोड़ की फीस लेते हैं.

दिलजीत पंजाबी के अलावा हिंदी सिनेमा में भी काफी एक्टिव हैं. वो हाल ही में क्रू में दिखे और अब जल्द ही अमर सिंह चमकीला में नजर आएंगे.