Oct 12, 2023, 12:46 PM IST

इन सेलेब्स ने Koffee With Karan का हिस्सा बनने से किया इनकार

Saubhagya Gupta

शो में सेलेब्स विवादित बयान देते हैं. रणबीर कपूर अपने नाम पर कोई विवाद नहीं चाहते थे इसलिए वो कभी इसमें नजर नहीं आए.

रेखा को लेकर खुद करण जौहर ने कहा था कि उन्होंने एक्ट्रेस को बुलाया था पर उन्होंने इनकार कर दिया. वो अब कभी शो में नजर नहीं आएंगी.

तापसी पन्नू करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कभी नजर नहीं आई. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें शो में बुलाया जाए.

गोविंदा को करण जौहर ने अपने शो में कभी नहीं बुलाया. इसको लेकर मेकर्स एक्टर से माफी भी मांग चुके हैं.

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं पर एक्ट्रेस को अब तक शो के किसी भी सीजन में नहीं देखा गया है.

इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं पर दिग्गज एक्टर जब तक फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे वो कभी शो में नजर नहीं आए. 

मनोज बाजपेयी कभी शो में नहीं दिखे. या तो उन्हें बुलावा नहीं मिला होगा या एक्टर ने खुद आने से मना कर दिया होगा. कारण बाहर नहीं आया है.

ओटीटी की क्वीन राधिका आप्टे इस टॉक शो में अब तक नहीं दिखी हैं. आगे भी उनके शामिल होने की उम्मीद कम है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को शो में अब तक नहीं देखा गया है. करण जौहर ने एक्टर को एक बार सेल्युलाइड गिरगिट कह दिया जिसका मतलब था लगभग किसी भी कैरेक्टर में फिट हो जाना.