May 23, 2024, 08:17 AM IST

कौन है भैरव की भरोसेमंद 'बुज्जी', Kalki 2898 AD को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट

Saubhagya Gupta

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है.

मेकर्स ने बीते दिनों इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था. फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है.

इसी बीच हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में कल्कि 2898 एडी का एक ग्रैंड इवेंट रखा गया जिसमें प्रभास ने नए कैरेक्टर से लोगों को रूबरू करवाया है.

इवेंट में एक अनोखी कार यानी बुज्जी को लोगों से रूबरू कराया गया है जो एक कस्टम मेड कार है.

इस खास इवेंट में प्रभास फिल्म के किरदार भैरव वाले गेटअप में नजर आए. वहीं टीजर में दिखाया गया है कि ये एक AI डिवाइस है.

भुज्जी को भैरव का भरोसेमंद दोस्त और साथी बताया जा रहा है जो एक्टर के कमांड्स को कभी फॉलो करती है.

खास बात ये है कि एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भुज्जी के किरदार की डबिंग कर रही हैं. जी हां, रोबोट को कीर्ति ने डब किया है.

फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अहम रोल में नजर आएंगे.