May 13, 2024, 01:37 PM IST

Bafta Awards 2024 में इन हसीनाओं ने ढाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Jyoti Verma

मौरा हिगिन्स ने बाफ्टा अवॉर्ड के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट चुना था. एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह कमाल लग रही थीं.

मिशेल विज़ेज ने भी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और साथ ही हल्का मेकअप किया था. 

जॉर्जिया हैरिसन बाफ्टा में रेड और सिल्वर कलर का आउटफिट पहने हुए नजर आईं थी. उन्होंने इस दौरान हाथों में एक रेड कलर का मिनी पर्स भी कैरी किया था. 

एक्ट्रेस लौरा एंडरसन भी बाफ्टा में ब्लैक आउटफिट में पहुंची थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

एक्ट्रेस एमी हार्ट ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में नजर आई थी, जिसमें वह कमाल दिख रही थीं.

एक्ट्रेस लॉरेन कैली ने बाफ्टा अवॉर्ड के लिए गोल्डन लॉन्ग लाइन ड्रेस पहनी थी. 

स्टेसी सोलोमन ने बाफ्टा के लिए होस्टिंग की थी और वह इस दौरान ब्लैक आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं. 

जैस्मीन जॉबसन को बाफ्टा में सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं, एक्ट्रेस ने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में पहुंची थी. 

सारा लंकाशायर को बाफ्टा में लीड एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है और उन्होंने भी ब्लैक आउटफिट पहना था.