Jan 18, 2025, 10:24 PM IST

शादी के बंधन में बंधे सिंगर Darshan Raval, बेस्टफ्रेंड को बनाया हमसफर

Saubhagya Gupta

अपने गानों से करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाले सिंगर दर्शन रावल ने शादी कर ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की.

सिंगर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है.

दुल्हन धरल सुरेलिया ने रेड कलर का लहंगा पहना था, जिस पर हैवी कढ़ाई की गई थी.

दर्शन ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर प्यारा सा कैप्शन लिखा 'माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर.'

दुल्हन धरल सुरेलिया ने रेड कलर का लहंगा पहना था, जिस पर हैवी कढ़ाई की गई थी.

दर्शन पहली बार टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा.

धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं. वa बटर कॉन्सेप्ट्स की संस्थापक हैं जो डिजाइन फर्म है.