Jun 22, 2025, 02:17 PM IST

Govinda को इस एक्टर ने सेट पर सबके सामने जड़ा था जोरदार थप्पड़

Jyoti Verma

गोविंदा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वह 90 के दशक के सुपरस्टार कहे जाते थे.

गोविंदा को एक बार एक एक्टर ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

दरअसल, यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमरीश पुरी हैं, जिन्होंने गोविंदा को सेट पर थप्पड़ मारा था.

गोविंदा के साथ शूटिंग के दौरान दोनों के बीच एक ऐसा पल आया जो उनके प्रोफेशनलिज्म और समय के कमिटमेंट को लेकर दर्शाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरीश पुरी शूटिंग के लिए सुबह 9 बजे सेट पर पहुंच गए थे और तब से वह गोविंदा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे शाम 6 बजे तक नहीं आए.

गोविंदा को ज्यादा देर से सेट पर पहुंचने के लिए जाना जाता था. 

गोविंदा के सेट पर देर से पहुंचने के कारण अमरीश पुरी गुस्सा हो गए और दोनों ही एक्टर्स के बीच खूब बहस हुई. इस बहस के दौरान अमरीश पुरी ने गोविंदा को गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया.

इस बात से साफ जाहिर होता है कि अमरीश अनुशासन और समय के कितने पाबंद व्यक्ति थे और हर कोई उनका बहुत सम्मान करता था.

22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में जन्मे अमरीश पुरी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हुआ करते थे. 

वह घर-घर में अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते थे. उनकी फिल्म मिस्टर इंडिया का किरदार मोगैंबो आज भी पॉपुलर है.

अमरीश पुरी ने अपने फिल्म करियर में 400 से भी ज्यादा मूवी में काम किया है और उन्होंने ज्यादातर निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. वह किसी भी हीरो से ज्यादा इंडस्ट्री में पॉपुलर थे.