May 22, 2025, 01:22 PM IST
बड़े सुपरस्टार की बेटी, 130000000 करोड़ की है दौलत, लुक के आगे कई हसीनाएं फेल
Saubhagya Gupta
सुहाना खान बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स यानी शाहरुख खान की इकलौती बेटी हैं.
शाहरुख के तीन बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अब्राहम. इकलौती होने की वजह से सुहाना अपने माता-पिता और भाइयों लाडली हैं.
सुहाना ने 2023 में द आर्चीज से डेब्यू कर लिया है पर वो उससे पहले से ही काफी चर्चा में रहती थीं.
सुहाना अपनी एक लग्जरी लाइफस्टाइल से लेकर लुक्स के चलते भी सु्र्खियों में रहती हैं.
उनके पास कार कलेक्शन से लेकर महंगे कपड़े, बैग और आउटफिट हैं. साथ ही सुहाना के पास करोड़ों की नेटवर्थ भी है.
2025 तक सुहाना खान की कुल संपत्ति लगभग 13 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
उनकी अधिकांश कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और एक्टिंग में मिले नए काम से होती है.
सुहाना खान के बारे में अफवाह है कि वो अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ रिलेशनशिप में हैं.
Next:
Aishwarya Rai से पहले कान्स में सिंदूर लगाकर पहुंची थी ये हसीना, दिल जीत लेंगी फोटोज
Click To More..