Jun 20, 2025, 08:41 PM IST
सुपरबाइक्स का शौकीन है ये एक्टर, फुल टशन में दिखा स्वैग वाला अंदाज
Saubhagya Gupta
शाहिद कपूर ने फिर एक बार अपना सुपर कूल और फंकी अंदाज फ्लॉन्ट किया है. इन फोटोज में एक्टर डैशिंग लुक में दिखे.
इस फोटो में शाहिद कपूर मिरर पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्हें देख फीमेल फैंस तारीफ करती नहीं थक रही हैं.
शाहिद कपूर तगड़े वाले बाइक लवर हैं. उनके पास इसको लेकर एक जबरदस्त कलेक्शन हैं.
उन्हें बाइक राइडिंग इतनी पसंद है. वो कई बार इससे जुड़ी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
शाहिद कपूर ने BMW R1250GS एडवेंचर खरीदने के लिए लगभग 18.25 लाख रुपये खर्च किए.
उनके पास यामाहा MT 01, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय और डुकाटी स्क्रैम्बलर 1200 भी हैं.
शाहिद के पास Scrambler Ducati Desert Sled नाम की एक सुपरबाइक है. इसकी कीमत 12-14 लाख बताई जाती है.
Next:
Korean Drama के है फैन, तो OTT पर देखें ये चौंकाने वाले जॉम्बी शो
Click To More..