May 5, 2024, 03:17 PM IST

MBBS एग्जाम में फेल हुआ ये ओटीटी किंग, आज है नेशनल अवॉर्ड विनर

Jyoti Verma

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं. उन्होंने सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अलीगढ़, स्पेशल 26 जैसी कई शानदार फिल्में की हैं और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस किया है. 

हालांकि एक सफल एक्टर बनने से पहले मनोज बाजपेयी ने एक स्ट्रगलिंग दौर देखा था और एक्टिंग करियर के लिए उन्होंने अपने पेरेंट्स को मनाने में काफी मशक्कत की थी. 

मनोज ने 2023 में आप की अदालत शो में बताया था कि, MBBS एग्जाम में जिन सवालों के जवाब मुझे पता होते थे, मैं अपना चेहरा छिपा कर कुछ भी निशान लगा देता था, ऐसा इसलिए किया ताकी मुझे डॉक्टर न बनना पड़े क्योंकि मुझे एक्टर बनना था. 

उन्होंने, बताया कि मैंने मन बना लिया था कि मैं अपने पेरेंट्स को नहीं बताऊंगा और इसके बजाए उन्हें बोलूंगा कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स करूंगा और यूपीएससी की तैयारी करूंगा और एसपी कलेक्टर बनने की कोशिश करूंगा और वे सहमत हो गए. फिर मैं दिल्ली आ गया. 

बता दें कि मनोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री ऑनर्स किया, क्योंकि एनएसडी में एडमिशन के लिए डिग्री चाहिए थी. लेकिन वो एनएसडी से तीन बार रिजेक्ट हुए और वह डिप्रेशन में चले गए. 

आखिर में वह बैरी जॉन की वर्कशॉप में शामिल हुए और उन्होंने मुंबई आने से पहले फेमस थिएटर डायरेक्टर से काफी कुछ सीखा. 

मुंबई में मनोज लंबे वक्त तक चॉल में रहे और इस बीच उन्होंने फिल्म सत्या में काम किया, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. 

इसके बाद वह बैंडिट क्वीन, द्रोहकाल और दाऊद जैसी कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. 

बता दें कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म में भीकू म्हात्रे के किरदार के लिए मनोज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

इसके बाद, कौन, शूल, अक्स, वीर जारा, राजनीति और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में मनोज ने शानदार अभिनय किया और अपनी जगह बनाई. 

बता दें कि उन्हें दूसरा नेशनल अवॉर्ड फिल्म पिंजर के लिए मिला था, जो कि 2004 में आई थी. इसमें उन्हें स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से नवाजा गया था. 

वहीं, फिल्म भोंसले के लिए मनोज को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

बता दें कि 2019 में आई मनोज की वेब सीरीज द फैमिली मैन ने लोगों को खासा इंप्रेस किया था. यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर है.

इसके अलावा मनोज की कई वेब सीरीज है, जो ओटीटी पर जबरदस्त हिट रही हैं. इस लिस्ट में गुलमोहर, किलर सूप, सिर्फ एक बंदा काफी है और रे जैसी सीरीज शामिल है.

बता दें कि मनोज ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर में से एक हैं. वहीं, उनकी हिट सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का दर्शकों को इंतजार है.