कास्टिंग काउच के भयानक सच को बयां कर चुकी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं
Jyoti Verma
कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वह अक्सर ही किसी भी विषय पर खुलकर कहती हुई नजर आई हैं. कई बार वह कास्टिंग काउच के दौरान होने वाले बर्ताव को लेकर भी बात कर चुकी हैं.
नरगिस फाखरी ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बेबाकी से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने खुलासा किया कि अपना रोल बनाए रखने के लिए उनसे अनुचित मांग की गई थी, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया था.
अपने बोल्ड ऑन-स्क्रीन किरदारों के लिए मशहूर मल्लिका शेरावत ने इंडस्ट्री से मिलने वाली अनुचित मांगों के बारे में खुलासा किया, जिसे उन्होंने हमेशा रिजेक्ट किया है.
कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे ने खुलासा किया कि एक बार उन्हें अपनी रोल को बनाए रखने के लिए अपने आत्मसम्मान का त्याग करने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया था.
जरीन खान ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए खुलासा किया कि उनसे एक फिल्म में भूमिका के बदले में पर्सनल फेवर की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
स्वरा भास्कर ने खुलासा किया कि उन्होंने सीधे तौर पर इंडस्ट्री से इस तरह की चीजों का डायरेक्ट तौर पर अनुभव नहीं किया है लेकिन उन्होंने इसे देखा है.
हुमा कुरैशी ने अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर किया. वह अपने शुरुआती दिनों में अनुचित व्यवहार से गुज़री थी.