May 24, 2025, 11:53 PM IST
Cannes के रेड कार्पेट पर इन 7 भारतीय हसीनाओं का रहा जलवा
Saubhagya Gupta
इस साल आलिया भट्ट ने कान्स में डेब्यू किया था. आखिरी दिन वो स्टाइलिश साड़ी में दिखीं जिसे देख लोग उनके कायल हो गए.
उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अवतार से लोगों को दिल जीता. उनके हर लुक की काफी चर्चा थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में धमाका कर दिया. वो आइवरी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं. उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा.
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर उतरीं. उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया.
जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स में अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाया था. हर लुक की चर्चा थी.
उर्वशी कान्स के पहले दिन ही रेड कार्पेट पर उतरी थीं. उनका गाउन से लेकर तोते वाले क्लच ने लोगों का ध्यान खींचा.
अदिती राव हैदरी ने भी रेड साड़ी और सिंदूर में गजब ढाया. उनका लुक सिंपल, एलिगेंट और क्लासी था.
17 साल की लापता लेडीज स्टार नितांशी गोयल ने भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा. कान्स में उनका इस साल डेब्यू था.
Next:
बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है प्राइवेट जेट, जानें क्या है इनकी कीमत
Click To More..