Apr 5, 2025, 11:12 AM IST

जानें कैसे फ्लॉप है सलमान खान की सिकंदर, पिछली पांच फिल्मों के आंकड़े है सबूत

Jyoti Verma

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो कि 30 मार्च यानी कि ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. 

हालांकि सिकंदर को दर्शकों का खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले छह दिनों में सिकंदर भारत में 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.

वहीं, कहा जा रहा है कि सलमान खान की सिकंदर फ्लॉप साबित हुई थी. तो चलिए एक बार उनकी पिछली पांच फिल्मों के आंकड़ों पर नजर डालें.

साल 2023 में रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी, इस मूवी ने दुनिया भर में 184.44 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसने भारत में 131.58 करोड़ कमाए थे. 

सलमान खान की दूसरी फिल्म टाइगर 3 भी 2023 में रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर में 466.63 करोड़ कमाए. वहीं भारत में फिल्म ने 345.78 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म हिट रही थी. 

लिस्ट में सलमान खान की बड़ी फ्लॉप फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई शामिल है. इस फिल्म ने दुनिया भर में सिर्फ 18.61 करोड़ कमाए थे. 

2019 की फिल्म भारत हिट रही थी और इसने दुनिया भर में 321 करोड़ कमाए थे. वहीं, भारत में 212.03 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

दबंग 3 सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. इस मूवी ने दुनिया भर में 230 करोड़ कमाए थे और 174 करोड़ भारत में कमाए.