May 22, 2025, 11:35 AM IST
Aishwarya Rai से पहले कान्स में सिंदूर लगाकर पहुंची थी ये हसीना, दिल जीत लेंगी फोटोज
Saubhagya Gupta
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वापसी की. सालों बाद वो फिर से साड़ी में नजर आईं.
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उनके सिंदूर की रही. एक्ट्रेस पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर सिंदूर में दिखी थीं.
हम बात कर रहे हैं अदिति राव हैदरी की जिन्होंने कान्स में अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा.
लोगों का ध्यान उनकी लाल साड़ी और सिंदूर पर गया. इस दौरान उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है.
इस दौरान अदिती ने रॉ मैंगो की रेड साड़ी पहनी हुई थी. वो फ्रेंच रिवेरा में पोज देती नजर आईं.
एक बार फिर उनकी अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है. लोगों को उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है.
खासतौर पर अदिति के सिंदूर ने उनके पहनावे में चार चांद लगा दिए. लाल साड़ी, लाल बिंदी में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
इसके साथी ही अपने लुक को उन्होंने एक एलिगेंट चोकर और झुमके से पूरा किया.
Next:
Anupam Kher ने Cannes Film Festival में जमाया रंग, ब्लैक सूट बूट में बने जेंटलमैन
Click To More..