Aman Sehrawat की जीत पर झूमा बॉलीवुड, पहलवान को दी बधाई
Jyoti Verma
भारतीय पहलवान अमन शेरावत ने शुक्रवार 9 अगस्त को चल रहे पेरिस ओलंपिक में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
अपने पहले ओलंपिक गेम्स में 21 साल के अमन ने 13 प्यूर्टो रिको के पहलवान पर 5वीं जीत और ओलंपिक 2024 में भारत के लिए छठा मेडल हासिल किया है.
अमन की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स खुशी से झूम उठे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
अमन की जीत का जश्न मनाते हुए रितेश देशमुख ने पहलवान के ब्रांज मेडल जीतने वाली फोटो शेयर की और पोस्ट कर लिखा- बधाई हो अमन सहरावत, भारत के लिए एक और कांस्य पदक.
वहीं, एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अमन की जीत पर बधाई दी, उन्होंने लिखा- आखिरकार पहलवान, अमन सेहरावत, कसुता गेम, कुश्ती में पहला और एकमात्र पदक कास्य सबसे युवा व्यक्तिगत पदक विजेता.
पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमन की फोटो शेयर जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा- बधाई अमन सहरावत.
एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अमन की जीत पर बधाई दी है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अमन की तिरंगा के साथ तस्वीर पोस्ट की है और लिखा- ब्रांज मेडल को घर लेकर आओ. अमन सहरावत.
एक्टर रणवीर सिंह ने अमन की फोटो पोस्ट कर लिखा- हरियाणा का शेर.अमन सहरावत.
दीपिका पादुकोण ने भी अमन सेहरावत की फोटो शेयर कर जीत की बधाई दी.
एक्टर राज बब्बर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- रेसलिंग पर दाव लगाओगे यक़ीनन मेडल पाओगे, Aman Sehrawat ने भारत के लिए एक और मेडल जीतकर ये फिर साबित कर दिया. बहुत-बहुत बधाई अमन, आपके संघर्ष की कहानी अद्भुत है. 2008 से अबतक हर ओलंपिक में भारत ने कुश्ती में मेडल जीता है - हरियाणा हरदम हर बार देश नंबर वन .
आपको बता दें कि अमन सहरावत ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं. 21 साल 24 दिन की उम्र में उन्होंने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.