Aug 18, 2023, 11:28 AM IST

बॉलीवुड के इन 12 सेलेब्स ने किया सबसे फिल्मी प्यार, 6 को मिला टूटा हुआ दिल

Jyoti Verma

ऋतिक रोशन ने खुलासा किया था कि जब वह सुजैन को डेट कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने सुजैन को गिफ्ट में एक अंगूठी दी थी, जो कि कार्टियर से बनी थी और उस दौरान उनके पास पैसे नहीं थे. बाद में उन्होंने अपनी मां से 2 हजार रुपये लेकर सुजैन के लिए रिंग बनवाई थी.

मलाइका अरबाज का तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जन्मदिन पर एक बार अरबाज को बहुत तेज बुखार था और वह कांप रहे थे, लेकिन वो उन्हें सरप्राइज देने के लिए उनसे मिलने आए थे और उन्हें डायमंड रिंग दी थी. काफी वक्त पहले कपल का तलाक हो चुका है. 

सैफ अली खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमृता राव से जल्द बाजी में शादी की थी, हालांकि उन्हें लगता था कि उन्होंने सही किया है, क्योंकि दोनों एक जैसे ही थी, और उन्होंने कहा कि अगर मैंने वो बेकार डेटिंग जारी रखी होती तो 100 परसेंट ब्रेकअप हो जाता. हालांंकि दोनों का तलाक हो चुका है और सैफ ने करीना संग दूसरी शादी कर ली है. 

अजय देवगन ने काजोल को लेकर कहा था कि उनकी मुलाकात एक्ट्रेस से फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. उन्होंने बताया कि वह एक्ट्रेस के बचपने और उनकी चीजों को काफी इंजॉय किया करते हैं.

वहीं, एक्टर संजय दत्त ने अपनी दूसरी पत्नी रिया को लेकर बताया था कि- जब रिया और वो पहली बार मिले तो उसके दोस्त ने उससे कहा था कि वह उनकी इमेज के चलते मेरे साथ मेलजोल न रखे, लेकिन मैंने उसे बहुत समझाया. मैं उसके लिए हर रोज गुलाब लेकर आता था. वहीं, दोनों का तलाक हो चुका है.

वहीं, एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ने भी एक्टर को लेकर कहा था कि डरने की बात नहीं थी क्योंकि वह शादी से पहले कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में था, शादी के बाद भी रहेगा. हालांकि दोनों की शादी को 20 साल से ऊपर का समय बीत चुका है और कपल अपनी शादी में खुश हैं.