Jun 18, 2025, 06:45 PM IST

Aamir Khan की वो 6 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छापे नोट

Saubhagya Gupta

आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर के साथ 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर में दस्तक देगी.

ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. इस बार कहानी ऑटिस्टिक बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है.

सीक्रेट सुपरस्टार ने कुल 966 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर में किया था. ये उनकी हिट फिल्मों में से एक है.

गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फिल्म ने करीब 194 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था.

धूम 3 में आमिर खान डबल रोल में थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 558 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया था.

आमिर खान की पीके ने 792 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म विवादों में रही पर हिट थी.

दंगल आमिर खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.