Apr 22, 2024, 09:00 AM IST

आमिर खान की इन 8 फिल्मों ने दुनिया भर में छापे नोट, एक फिल्म के कलेक्शन का अभी तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

Jyoti Verma

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में की हैं.

वहीं, आज हम आमिर खान की उन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई की है. 

आमिर खान की फिल्म दिल ने दुनिया भर में 18 करोड़ की कमाई की थी, जो कि 1990 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 

1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी एक रोमांटिक ड्रामा है. इसने 76 करोड़ का दुनिया भर में कलेक्शन किया था और उस दौरान यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी थी. 

सुपरहिट फिल्म गजनी 2008 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 194 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. 

3 इडिट्स आमिर खान की बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने 2009 में 400 करोड़ का कलेक्शन किया था और दौरान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. 

साल 2013 में रिलीज धूम 3 ने ग्लोबली 556 करोड़ कमाए थे और यह उस वक्त की हाईएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बनी थी. 

लिस्ट में आमिर खान की पीके भी शामिल है. इस फिल्म ने 2014 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. फिल्म ने कुल 770 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी. 

आमिर खान की दंगल अभी तक की उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है. इस फिल्म ने ग्लोबली 2022 करोड़ का कारोबार किया था और यह रिकॉर्ड अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. 

आमिर खान और जायरा वसीम की सीक्रेट सुपरस्टार ने दुनिया भर में 965 करोड़ कमाए थे और यह 2017 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी.