May 3, 2024, 09:08 AM IST

दुनिया भर में बजा इन 6 भारतीय फिल्मों का डंका, चंद दिनों में किया 1000 करोड़ का कलेक्शन

Jyoti Verma

भारतीय सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इन फिल्मों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. 

तो चलिए जानते हैं किन भारतीय फिल्मों ने सबसे तेज 1000 करोड़ की कमाई की है. 

प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन साल 2017 में आई थी. इस फिल्म ने महज 10 दिनों में 1000 करोड़ की कमाई कर ली थी. 

साल 2022 में रिलीज हुई जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर ने 16 दिनों में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. 

केजीएफ चैप्टर 2 भी 2022 की बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म ने भी 16 दिनों में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी. 

2023 की शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 18 दिनों में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. 

शाहरुख खान की दूसरी फिल्म पठान भी 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 27 दिनों में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. 

आमिर खान की फिल्म दंगल साल 2017 में रिलीज हुई थी और यह एक जबरदस्त हिट फिल्म थी. इस फिल्म ने 154 दिनों में 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था.