May 24, 2024, 11:23 PM IST

पुलिसवाला बन इन एक्टर्स ने खूब काटा बवाल, वर्दी में दिखाया तेवर

Saubhagya Gupta

जंजीर फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन ने इंस्पेक्टर विजय खन्ना का रोल निभाकर सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी थी.

फिल्म दंबग में सलमान खान ने इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का रोल निभाया था. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार ने डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल अदा किया था. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो भी था.

सिंबा फिल्म में रणवीर सिंह ने  इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा का रोल निभाया था. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.

शूल फिल्म में मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह का रोल निभाया था. उनकी इस फिल्म के लोग आज भी दीवाने हैं.

हिट वेब सीरीज पाताल लोक में जयदीप अहलावत ने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का धांसू रोल निभाकर सभी को इंप्रेस किया था.

रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था.

फिल्म सिंघम में अजय देवगन ने एक ईमानदार और बहादुर पुलिसकर्मी बाजीराव सिंघम का रोल निभाया. फिल्म हिट थी.

तलाश एक थ्रिलर मूवी है जिसमें आमिर खान ने पुलिस ऑफिसर सुर्जन शेखावत का रोल निभाया था.