May 1, 2024, 04:35 PM IST

कौन हैं BJP की 'नई स्मृति ईरानी'? जानें एक्टिंग से राजनीति तक का पूरा सफर

Utkarsha Srivastava

2024 लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है और इस बीच फिल्मी हस्तियां भी राजनीति में एंट्री लेती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में एक एक्ट्रेस ने बीपेजी ज्वाइन करके अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया है.

ये एक्ट्रेस 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली हैं, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली को बधाइयों के साथ-साथ 'नई स्मृति ईरानी' का दिलचस्प टाइटल मिल गया है.

स्मृति ईरानी की तरह ही रुपाली ने भी टीवी पर बड़ा नाम कमाने के बाद अब राजनीति का रुख कर रही हैं. रुपाली का टीवी शो 'अनुपमा' टीआरपी के मामले में नंबर बन रह चुका है.

ये पहली बार नहीं है जब रुपाली टीवी पर छाई हैं. 90s के दौर में वो कॉमेडी सीरीज 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में 'बहू मोनीषा' का चुलबुला रोल निभाकर तारीफें पा चुकी हैं.

रुपाली गांगुली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. वो एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं.

रुपाली ने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. साल 2000 में रुपाली ने फिल्मों को अलविदा कह टीवी का रुख किया था 

उन्होंने  महज 7 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म 'साहेब' में काम किया था.

रुपाली ने1987 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'मेरा यार, मेरा दुश्मन', 1997 में गोविंदा के साथ फिल्म 'दो आंखें, बारह हाथ' में काम किया था. हालांकि, फिल्मों में उनका सिक्का नहीं चल पाया.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुपाली ने बिजनेसमैन अश्विन वर्मा के साथ 2013 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसके साथ रुपाली क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.