Feb 9, 2024, 01:20 PM IST

फिल्मों में नहीं गली इन 10 एक्टर्स की दाल, फिर भी हर रोज छापते हैं करोड़ों

Utkarsha Srivastava

अपने लुक्स के लिए मशहूर हुए जुगल हंसराज फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. अब वो अमेरिका में बिजनेस चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 375 करोड़ रुपए है.

एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'टॉम डिक एंड हैरी' में नजर आ चुके अनुज साहनी भी फिल्में छोड़कर बिजनेमैन बन चुके हैं. LinkedIn पर मौजूद अनुज साहनी के प्रोफाइल के मुताबिक वो मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर एक स्विस मिलिट्री लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी चलाते हैं.

आशका गोराडिया छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने 2021 में एक्टिंग छोड़ दी थी और अब वो एक एक बड़ी ब्यूटी प्रोटक्ट्स की 820 करोड़ की कंपनी चलाती हैं.

फिल्म 'स्टाइल' से मशहूर हुए अभिनेता साहिल खान भी फिल्में छोड़ बिजनेसमैन बन चुके हैं. वो एक फिटनेस कंपनी चलाते हैं, जिसमें वो लोगों को फिटनेस प्रोग्राम्स से लेकर फिटनेस प्रोडक्ट्स तक सप्लाई करते हैं.

अभिनेता रजत बेदी भी फिल्में छोड़कर बिजनेसमैन बन चुके हैं. उन्होंने कनाड़ा में क्राफ्ट्समेन हॉर्शम कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम से खुद का कंस्ट्रक्शन बिजनेस खोला था.

सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने भी फिल्में छोड़कर बिजनेस शुरु किया था. वो विदेश में में कंस्ट्रक्शन और ट्रैवल बिजनेस कर रहे हैं. 

'तुम बिन' फेम एक्ट्रेस संदली सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अपना कंट्री ऑफ ओरिजन नाम का एक बेकरी ब्रैंड चलाती हैं.

एक्टर के तौर पर कुछ कमाल नहीं कर पाए अभिनेता अरविंद स्वामी ने बिजनेस इंडस्ट्री में में धमाका कर दिया. उन्होंने टैलेंट मैक्सिमस नाम की 3300 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है.