Apr 23, 2024, 06:56 PM IST

विदेशों में बैन कर दी गईं ये 5 साउथ फिल्में, आप OTT पर उठा सकते हैं मजा

Utkarsha Srivastava

थालापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' साउथ की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है, इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म की कहानी एक पूर्व रॉ एजेंट की है, जिसे एक मॉल में आतंकी आम लोगों के साथ बंदी बना लेते हैं.

हालांकि, ये फिल्म विदेशों में बैन हो गई थी क्योंकि इस मूवी पर इस्लाम को गलत तरीके से दिखाने के आरोप लगे थे. ये ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सीता रामम' एक ट्रैजिक लव स्टोरी है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया था और भारत में खूब पसंद भी किया गया था.

इस मूवी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था और इसे विदेशों में बैन कर दिया गया था. ये ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है.

रियल लाइफ में भगोड़ा घोषित किया जा चुका सुकुमारा कुरुप पर बनी फिल्म 'कुरुप' में दुलकर सलमान ने सभी को इंप्रेस कर डाला था.

इस फिल्म में कुरुप को कुवैत भागते दिखाया गया था और इसी वजह से मूवी को कुवैत में बैन कर दिया गया. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मामूट्टी स्टारर साउथ फिल्म 'कात्थल: द कोर' समलैंगिकता के मुद्दे पर बनी मूवी है. इसे भारत में खूब पसंद किया गया था.

इस फिल्म में समलैंगिकता के मुद्दे पर होने वाली राजनीति को जिस तरह दिखाया गया, उसकी वजह से ये मूवी विदेशों में बैन हो गई. हालांकि, ये ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

आतंकवाद के मुद्दे पर बनी कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' को इस्लाम को गलत तरीके से दिखाने के आरोप में विदेश में बैन कर दिया गया. ये हॉटस्टार परमूवी पर मौजूद है.