Feb 9, 2024, 11:53 AM IST

प्रेग्नेंसी में इन 10 एक्ट्रेसेस ने दिखाई ऐसी हिम्मत, सुनकर आप भी करेंगे सलाम

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी में फिल्म की शूटिंग की है. बॉलीवुड की कई और एक्ट्रेसेस ऐसी हिम्मत दिखा चुकी हैं.

करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के लिए रैंप वॉक किया था. उन्हें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' शूटिंग के बीच प्रेग्नेंसी का पता चला था.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान फिल्म की शूटिंग जारी रखती थी. उन्होंने खुद बताया था कि तब ईशा देओल उनके पेट में थीं.

जूही चावला ने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' की शूटिंग पूरी की थी. दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने फिल्म 'झंकार बीट्स' पूरी कर डाली.

काजोल ने बताया था कि वो फिल्म 'वी आर फैमिली' के शूट के दौरान प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ प्रमोशन्स पर भी जमकर मेहनत की थी.

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान भी प्रेग्नेंसी पीरियड में रणविजय सिंह के साथ एक ओटीटी शो की शूटिंग कर रही हैं. वो कई इवेंट्स भी होस्ट करती दिख रही हैं.

फिल्मों से लेकर टीवी तक पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने प्रेग्नेंसी में 'नागिन 5' की शूटिंग की थी. उन्होंने किसी को भी अपनी प्रेग्नेंसी का पता नहीं चलने दिया था.

आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की थी और उन्होंने कई स्टंट सीन भी किए थे.

एक्ट्रेस नीरू बजवा ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में फिल्म 'छन्नो कमली यार दी' की शूटिंग की थी, जो कि एक प्रेग्नेंट महिला के बारे में ही थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.