May 14, 2025, 04:36 PM IST

OTT ने चमकाई इन 10 सितारों की किस्मत, दिए कई हिट शोज-फिल्में

Saubhagya Gupta

सुमीत व्यास ट्रिपलिंग और पर्मानेंट रूममेट्स जैसी हिट सीरीज के लिए फेमस हैं. वो कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आए पर ओटीटी पर किस्मत चमक गई.

जितेंद्र कुमार कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सुपरहिट सीरीज में नजर आ चुके हैं. वो कुछ मूवीज में भी दिखे हैं.

दिव्येंदु शर्मा को मिर्जापुर में मुन्ना भइया का रोल निभाकर काफी पॉपुलैरिटी मिली. वो कई और ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं.

प्रतीक गांधी को सोनी लिव की वेब सीरिज स्कैम 1992 के लिए काफी तारीफ मिली थी. उनकी एक्टिंग को लोगों ने जमकर सराहा.

अदिति पोहनकर को आश्रम और शी जैसी सीरीज में देखा गया. आश्रम को लेकर उनकी काफी तरीफ हुई थी.

रसिका दुग्गल को मिर्जापुर में कालीन भैया की वाइफ के रोल के बाद से बड़ी पहचान मिली. वो दिल्ली क्राइम सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.

पंकज त्रिपाठी कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं पर उन्हें मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया बनकर बड़ी पहचान मिली.

त्रिधा चौधरी को बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम में देखा गया. वो बोल्ड रोल को लेकर चर्चा में रहीं.

अली फजल बॉलीवुड से ज्यादा ओटटी प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर हैं. वो मिर्जापुर में गुड्डू पंडिल का रोल निभाया था.

जिम सर्भ मेड इन हेवन और रॉकेट बॉयज सीरीज के लिए जाने जाते हैं. वो कई फिल्में भी कर चुके हैं.