Jun 30, 2025, 06:26 PM IST
विकास दिव्यकीर्ति देश के जाने-माने एजुकेटर हैं जिनका कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि आईएएस यूपीएससी और दूसरी प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी करवाता है.
जिंदगी में डिमोटिवेशन या हताशा आना बेहद स्वाभाविक है लेकिन अगर आप विकास दिव्यकीर्ति की ये 3 बातें मान लेंगे तो आप कभी दुखी नहीं होंगे.
विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह डिमोटिवेट होने से बचने का रास्ता बता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे पहली बात अपने आप से इतनी उम्मीदें नहीं पाल लेनी है जो पूरी नहीं हो सकती है. इससे आप बेवजह हताशा से बच जाएंगे.
दूसरा अपने आसपास तीन-चार ऐसे लोग रखिए जो कायदे के लोग हों.
जैसे आप कहें कि मैं सोच रहा हूं कि आईएएस की तैयारी कर लूं तो आपका दोस्त कहे कि देख भाई मैं तेरे साथ हूं सपोर्ट करूंगा लेकिन ये तीन चार बातें हैं, पहले सोच लो. इन-इन बातों पर ठीक लगे तो आगे बढ़ो क्योंकि लंबी स्ट्रगल है.
तीसरे टिप में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि छोटे-छोटे टार्गेट और छोटा-छोटा कॉम्पिटीशन जिंदगी में रखिए. एक लंबी यात्रा एक झटके में नहीं होती है, बहुत छोटे छोटे टारगेट से ही मंजिल हासिल होती है.