May 13, 2025, 10:30 AM IST
कमल को ही क्यों बनाया गया भारत का National Flower?
Jaya Pandey
कमल सिर्फ एक खूबसूरत फूल ही नहीं है बल्कि हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाता भी है.
कमल का फूल हमें सिखाता है कि जीवन में जाहे कितनी भी बाधाएं क्यों न आए, हम खिलते हैं, पवित्र रहते हैं और चमकते हैं.
कमल हमारे देश का राष्ट्रीय फूल भी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसे ही क्यों नेशनल फ्लावर के रूप में चुना गया.
कमल स्थिर या धीमी गति से बहने वाले पानी में अच्छी तरह से उगते हैं.
कमल के फूल को राष्ट्रीय फूल इसलिए चुना गया क्योंकि इसका सीधा संबंध भारतीय संस्कृति और संस्कृति से जुड़े मूल्यों और परंपराओं से है.
कमल के फूल भारत के कई क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से उगते हैं. ये अक्सर तालाब या मंदिर के ठीक बाहर उगे हुए दिखाई देते हैं.
कमल के फूल कई अलग-अलग धार्मिक आयोजनों और त्योहारों और प्रथाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इसके अलावा कमल के फूल विकास, सुंदरता और शांति का प्रतिनिधित्व भी करते हैं.
Next:
भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर ही क्यों बना?
Click To More..