May 13, 2025, 10:30 AM IST
इंडियन नेवी की ड्रेस सफेद क्यों होती है?
Jaya Pandey
दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक इंडियन नेवी भी है.
इंडियन नेवी की ड्रेस सफेद रंग की होती है जिसमें सुनहरी धारियां होती हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इंडियन नेवी की ड्रेस सफेद रंग की क्यों होती है?
दरअसल सफेद रंग शक्ति और प्रभुत्व का प्रतीक है. नेवी की ड्रेस का विकास साल 1748 में हुआ था.
उस दौर में कपड़े बनाने के लिए कपास का इस्तेमाल किया जाता था जो सफेद रंग की होती थी.
इंडियन नेवी की सफेद ड्रेस सात समुद्रों के एकीकरण का भी संकेत देती है.
नीले समुद्र में सफेद ड्रेस को आसानी से पहचाना जा सकता है और दूर से देखा जा सकता है.
सफेद रंग हीट का रिफ्लेक्टर है और यह सूर्य की गर्मी को दूर रखकर नौसैनिकों को गर्मी से बचाता है.
Next:
सिर्फ सैलरी ही नहीं, Agniveer को मिलती हैं ये सुविधाएं
Click To More..