May 21, 2024, 09:05 PM IST

UPSC में 9वीं रैंक लाकर भी यह डॉक्टर क्यों नहीं बन पाई IAS? 

Jaya Pandey

गाजियाबाद से ताल्लुक रखने वाली अपाला मिश्रा ने यूपीएससी की सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी के लिए अपने मेडिकल करियर को अलविदा कह दिया. 

अपाला के पापा आर्मी के रिटायर्ड कर्नल हैं और मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. उनके भाई आर्मी में मेजर हैं.

बचपन से पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहने वाली अपाला मिश्रा ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस (बैचलर इन डेंटल सर्जरी) किया है. 

आईएएस बनने की चाहत में उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई खत्म करने के बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.

3 साल की कठिन मेहनत के बाद अपाला मिश्रा ने आखिरकर साल 2020 में 9वीं रैंक के साथ यूपीएससी सीएसई क्रैक किया. हालांकि वह फिर भी आईएएस अफसर नहीं बन पाईं.

वह आईएफएस अफसर बनी हैं, क्योंकि यही उनकी पहली चॉ़इस थी. उन्हें यूपीएससी सीएसई के इंटरव्यू में 275 में से 215 नंबर हासिल हुए थे. 

अपनी पढ़ाई के बारे में उन्होंने बताया कि वह तैयारी के दौरान हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ती थीं.