Jun 22, 2025, 01:45 PM IST

दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है? सिर्फ 61 मीटर है लंबाई

Jaya Pandey

नदियों की पहचान आम तौर पर उनके लंबे, घुमावदार रास्तों से होती है जो समुद्र, झीलों या बड़ी नदियों में मिलने से पहले मैदानों से होकर बहती हैं.

अक्सर नदियां लंबी होती हैं जो कई राज्यों ही नहीं बल्कि कई देशों से भी होकर बहती हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक अमेरिका में मोंटाना की रो नदी को दुनिया भर में सबसे छोटी नदी के रूप में जाना जाता है.

रो नदी महज 201 फीट यानी 61 मीटर लंबी है और यह जायंट स्प्रिंग्स को मिसौरी नदी से जोड़ती है.

रो नदी के अलावा ओरेगन के लिंकन शहर में बहने वाली डी नदी को भी दुनिया की छोटी नदियों में से एक माना जाता है. डी नदी 440 फीट यानी 134 मीटर लंबी है.

इन दोनों के अलावा इंडोनेशिया में तम्बोरासी नदी और नॉर्वे में कोवासेल्वा नदी भी दुनिया की छोटी नदियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों की लंबाई लगभग 65.6 फीट (20 मीटर) मापी गई है.

हालांकि दुनिया की सबसे छोटी नदी का खिताब किसे दिया जाए, इसे लेकर मतभेद की स्थिति है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विवाद से बचने के लिए 2006 में दुनिया की सबसे छोटी नदी कैटिगरी को ही हटा दिया था.