Apr 14, 2025, 10:22 AM IST
भारत में सबसे खारे पानी वाली नदी कौन सी है?
Jaya Pandey
भारत में एक नदी ऐसी भी जिसका पानी मीठा नहीं बल्कि खारा होता है. बाकी नदियों की तरह यह नदी कभी समुद्र या महासागर में नहीं मिलती.
यह नदी है राजस्थानी में बहने वाली लूनी नदी जो अरावली श्रेणी की नाग पहाड़ियों से निकलती है और कच्छ के रण में जाकर मिल जाती है.
लूनी नदी राजस्थान के नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों से होकर लगभग 495 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
लूनी नदी का पानी अजमेर से लेकर बाड़मेर तक तो मीठा होता है लेकिन इसके आगे इस नदी का पानी नमकीन होता चला जाता है.
लूनी नदी को लवणावरी या लवणावती के नाम से भी जाना जाता है जिसका संस्कृत में मतलब होता है नमकीन नदी.
लूनी एक मौसमी नदी है जो गर्मियों में सूख जाती है. इसका अधिकांश पानी अरावली पर्वतमाला के दक्षिण-पश्चिमी ढलानों से मिलता है.
लूनी की मुख्य सहायक नदियां जवाई, सूकरी, गुहिया, बांडी (हेमावास) और जोजरी नदियां हैं.
Next:
भारत में सबसे मीठे पानी वाली नदी कौन सी है?
Click To More..