Mar 18, 2025, 09:45 AM IST

देश का सबसे पुराना IIT कौन सा है?

Jaya Pandey

आज हम आपको देश के सबसे पुराने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे. 

IIT रुड़की (उत्तराखंड)- 1867: आईआईटी रुड़की को थॉमसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से साल 1867 में स्थापित किया गया था. यह एशिया का सबसे पुराना तकनीकी संस्थान है. इसे साल 2001 में आईआईटी प्रणाली में एकीकृत किया गया था.

आईआईटी बीएचयू (वाराणसी) 1919: साल 1919 में इसकी स्थापना की गई थी और साल 2019 में इसे आईआईटी प्रणाली के रूप में एकीकृत किया गया.

आईआईटी धनबाद (झारखंड) 1921: साल 1921 में बिहार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में इसकी स्थापना हुई. इसे साल 2016 में आईआईटी प्रणाली में एकीकृत किया गया.

आईआईटी खड़गपुर(पश्चिम बंगाल)- 1951: साल 1951 में भारत के पहले आईआईटी के रूप में आईआईटी खड़गपुर को स्थापित किया गया था. इसने भारत के तकनीकी शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभाई.

आईआईटी मद्रास (तमिलनाडु)1956: साल 1956 में आईआईटी मद्रास की स्थापना हुई. यह इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है.

आईआईटी बॉम्बे (महाराष्ट्र) 1958: भारत में तकनीकी प्रोफेशनल्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए साल 1958 में आईआईटी बॉम्बे की स्थापना की गई थी. यहां इंजीनियरिंग, साइंस और मैनेजमेंट की बढ़िया पढ़ाई होती है.