May 12, 2025, 10:50 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला अंग्रेजी शब्द कौन सा है?

Raja Ram

अंग्रेजी आज दुनिया की सबसे प्रभावशाली भाषाओं में गिनी जाती है. क्या आप जानते हैं, सबसे ज्यादा बोला जाने वाला अंग्रेजी शब्द कौन सा है?

करीब 100 से ज्यादा देशों में अंग्रेजी बोली और समझी जाती है. यह व्यापार, शिक्षा और इंटरनेट की प्रमुख भाषा बन चुकी है.

दुनियाभर में लगभग 1 अरब से अधिक लोग किसी न किसी रूप में अंग्रेजी बोलते हैं. लेकिन एक शब्द है जो सबसे ज्यादा उपयोग होता है.

इस शब्द को लगभग हर वाक्य में इस्तेमाल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स भी इसे सबसे आम शब्दों में गिनती हैं.

वो शब्द है, the. यह एक article है और लगभग हर sentence में इसकी जरूरत होती है.

इसके अलावा 'be', 'to', 'of', 'and', 'a', 'in', 'that' और 'have' जैसे शब्द भी टॉप लिस्ट में हैं.

भारत में करीब 10% लोग अंग्रेजी बोलते हैं. विकीपीडिया के मुताबिक, 2.5 लाख से ज्यादा लोग इसे अपनी पहली भाषा मानते हैं.