Jun 23, 2025, 01:13 PM IST

UPSC नहीं निकाल पा रहे तो आगे क्या करें? विकास दिव्यकीर्ति ने बताए विकल्प

Jaya Pandey

यूपीएससी क्रैक करने के बाद IAS IPS बनने की चाहत देश के अधिकतर युवाओं में होती है. प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं को देश की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है.

किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुका स्टूडेंट यूपीएससी की परीक्षा दे सकता है. इस परीक्षा में बैठने के लिए आपका फैमिली, एजुकेशन और इकोनॉमिक बैकग्राउंड मायने नहीं रखता.

यूपीएससी को पास करने की चाहत में कई युवा सालों साल तक तैयारी करते रहते हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे कैंडिडेट्स को दृष्टि आईएएस के संस्थापक ने खास सलाह दी है.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया है कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे तो आगे आपके पास करियर बनाने के क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि आप राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा यानी पीसीएस की परीक्षा दे सकते हैं. इस एग्जाम का सिलेबस भी यूपीएससी जैसा ही होता है.

हालांकि अगर आप एसएससी की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है क्योंकि दोनों परीक्षाओं का नेचर अलग होता है.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जिस स्टूडेंट ने यूपीएससी की तैयारी लगन से की है वह इस परीक्षा में सफल नहीं होने पर एकेडमिक्स, जर्नलिज्म, राइटिंग या रिसर्च में करियर बना सकता है.