Jun 23, 2025, 01:51 PM IST
इजरायल में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Jaya Pandey
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जारी है और भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु के तहत काम कर रहा है.
इजरायली आबादी एक भाषायी और सांस्कृतिक रूप से विविध समुदाय है जहां कई तरह की भाषाएं बोली और समझी जाती हैं.
इस बीच क्या आप जानते हैं कि इजरायल की आधिकारिक भाषा कौन सी है और वहां और कौन-कौन सी भाषाएं बोली जाती हैं.
इजरायल में 8 आधिकारिक भाषाएं हैं लेकिन वहां सबसे ज्यादा लोग हिब्रू भाषा में बातचीत करते हैं.
हिब्रू के अलावा अरेबिक भी इजरायल की ऑफिशियल लैंग्वेज में से एक है. करीब 10 लाख लोग इसे अपनी मातृभाषा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
अगर विदेशी भाषाओं की बात की जाए तो यहां के लोग इंग्लिश, रशियन जैसी भाषाओं को भी बोलते और समझते हैं.
इसके अलावा छोटी संख्या में लोग यहां Amharic, Yiddish और Ladino जैसी भाषाएं भी बोलते हैं.
सभी तस्वीरें AI Generated हैं.
Next:
सीरिया में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है?
Click To More..