भारत में रेलवे की नौकरी करना अधिकतर युवाओं का सपना होता है. रेलवे जॉब सिक्योरिटी के साथ बढ़िया सैलरी और सुविधाएं भी अपने कर्मचारियों को देता है.
आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर को कितनी सैलरी मिलती है और साथ ही उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं.
स्टेशन मास्टर एक स्टेशन का इंचार्ज होता है और उसपर अपने स्टेशन के ट्रेनों के व्यवस्थित रूप से परिचालन की जिम्मेदारी होती है.
स्टेशन मास्टर का पे स्केल 7वें वेतनमान आयोग के तहत लेवल 6 का होता है. स्टेशन मास्टर की बेसिक सैलरी ₹35400 होती है और उन्हें कई भत्ते भी दिए जाते हैं.
उन्हें महंगाई, यात्रा, एचआरए और दूसरे भत्ते दिए जाते हैं. इस तरह से स्टेशन मास्टर की कुल सैलरी ₹55700 के करीब होती है.
इसके अलावा उन्हें नाइट शिफ्ट का भत्ता भी दिया जाता है. उन्हें 4200 रुपये ग्रेड पे, 12,036 रुपये डीए, 2016 रुपये ट्रैवल अलाउंस और 3,186 रुपये एचआरए दिया जाता है.
उन्हें ओवरटाइम भत्ता भी दिया जाता है. हमने यहां आपको शुरुआती सैलरी का अनुमान दिया गया है, एक्सपीरिएंस के मुताबिक स्टेशन मास्टर की सैलरी बढ़ती रहती है.