IAS Smita Sabharwal को UPSC में मिली थी कितनी रैंक?
Jaya Pandey
स्मिता सभरवाल तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की थी.
स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग में हुआ था. उनके पिता प्रणब दास इंडियन आर्मी में कर्नल के पद से रिटायर हो चुके हैं.
स्मिता ने सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है. इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स की पढ़ाई की.
सिविल सेवा परीक्षा में स्मिता को शुरुआत में सफलता नहीं मिली लेकिन अपने दृढ़ संकल्प के दम पर उन्होंने न सिर्फ इस परीक्षा को पास किया बल्कि चौथी रैंक भी लाईं.
आईएएस स्मिता सभरवाल की पहली पोस्टिंग चित्तूर जिले में सब कलेक्टर के पद पर हुई और साल 2011 में वह करीमनगर की डीएम बनीं.
साल 2004 में उन्होंने अपने बैचमेट अकुन सभरवाल से शादी रचाई और अब उनके दो बच्चे नानक और भुविश सभरवाल हैं.
फिलहाल वह हैदराबाद में पेड़ों की कटाई से जुड़ी एक एआई तस्वीर रिपोस्ट करके चर्चा में आ गई हैं. उन्हें साइबराबाद पुलिस ने इस पर नोटिस भेजा है.