भारतीय सेना की कौन सी रेजिमेंट राष्ट्रपति की सुरक्षा करती है?
Jaya Pandey
भारत की राष्ट्रपति की सुरक्षा इंडियन आर्मी की एक खास रेजिमेंट करती है जिसका नाम प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (राष्ट्रपति के अंगरक्षक) या पीबीजी है.
प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड इंडियन आर्मी की सबसे पुरानी रेजिमेंट्स में से एक है जिसकी स्थापना साल 1773 में भारत के तत्कालीन वायसराय जनरल वारेन हैंस्टिंग्स ने की थी.
सबसे पहले इस रेजिमेंट का नाम गवर्नर-जनरल अंगरक्षक, फिर वायसराय अंगरक्षक और 27 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर राष्ट्रपति अंगरक्षक कर दिया गया.
प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड इंडियन आर्मी की एक कुलीन घुड़सवार रेजिमेंट है और भारतीय सेना की इकाइयों के वरीयता क्रम में सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है.
इस रेजिमेंट को अंगरक्षक का मानक और उनका रेजिमेंटल मानक साल 1963 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने प्रदान किया था.
यह टुकड़ी नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में ही रहती है. इनके पास घोड़ों के अलावा युद्ध में उपयोग के लिए BTR-80 वाहन भी हैं. इन्हें पैराट्रूपर्स के रूप में भी प्रशिक्षित किया गया है.
इस रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'भारत माता की जय' है. फिलहाल इस रेजिमेंट में 222 कार्मिक हैं जिनमें 4 अधिकारी, 20 जूनियर कमीशन अधिकारी और 198 सैनिक शामिल हैं.