भारत के अपने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा संबंधी कई विवाद हैं. कई बार इन सीमा विवादों के कारण इन देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो जाती है.
आपके बॉर्डर के संबंध में LOC और LAC का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप दोनों के बीच अंतर जानते हैं?
LOC का पूरा नाम Line of Control है जबकि LAC का पूरा नाम Line of Actual Control है.
LAC भारत और चीन के बीच अनौपचारिक सीमा है. यह पश्चिम में लद्दाख से पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक लगभग 3,488 किलोमीटर तक फैली हुई है.
वहीं LOC जम्मू-कश्मीर की पूर्व रियासत के भारतीय प्रशासित और पाकिस्तानी प्रशासित क्षेत्रों को अलग करने वाली वास्तविक सीमा है.
पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन कश्मीर के तीन क्षेत्र (आज़ाद कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान) पाकिस्तान के कब्जे में हैं और दो-तिहाई जम्मू, लद्दाख और कश्मीर घाटी भारत से प्रशासित है.
LAC उत्तरी भारतीय राज्यों के तीन क्षेत्रों पूर्वी (सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश), पश्चिमी (लद्दाख, कश्मीर) और मध्य (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) में फैला हुआ है.
LOC का इलाका सेना द्वारा सीमांकित है और यहां कई गतिविधियां (आमने-सामने टकराव, गोलीबारी आदि) होती रहती हैं. यहां भारत और पाकिस्तान की सेनाएं मौजूद हैं.
LAC बड़े खाली क्षेत्र हैं और भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच लगभग 50 से 100 किमी की दूरी है.
क्षेत्रफल में LOC की लंबाई 776 किलोमीटर (अनौपचारिक) और LAC की लंबाई 4,057 किलोमीटर (अनौपचारिक) है.