IIT और IIIT दोनों को ही भारत में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है लेकिन फिर भी दोनों के बीच काफी अंतर है.
IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है जबकि IIIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी है.
देशभर में कुल 23 आईआईटी इंस्टीट्यूट्स हैं जबकि भारत में कुल IIIT की संख्या 25 है.
IIT इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और ह्यूमैनिटीज से जुड़े कोर्स करवाता है जबकि IIIT में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस पर ज्यादा जोर होता है.
IIT इंस्टीट्यूट की शुरुआत 1950 में खड़गपुर से हुई थी जबकि IIIT की स्थापना 1997 में ABV-IIIT ग्वालियर के साथ हुई थी.
IIT पूरी तरह से सरकारी इंस्टीट्यूट हैं जबकि 25 IIIT में से 5 शिक्षा मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित और शासित हैं जबकि बाकी 20 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी हैं.
आईआईटी से पढ़ाई की ब्रांड वैल्यू IIIT से ज्यादा है और यहां के स्टूडेंट्स को बढ़िया सैलरी पैकेज पर कई भारतीय और इंटरेशनल कंपनियां हायर करती हैं.