May 7, 2024, 02:48 PM IST

किस IAS अफसर को UPSC के इंटरव्यू में मिले सबसे ज्यादा नंबर?

Jaya Pandey

UPSC CSE को भारत के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में प्री, मेन्स के साथ-साथ इंटरव्यू भी होता है.

आज हम आपको उन 7 IAS अफसरों से मिलाएंगे जिन्हें UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं.

IAS जैनब सैयद ने साल 2014 में UPSC CSE क्रैक की थी उन्हें इंटरव्यू में 275 नंबरों में से 220 नंबर मिले थे. उन्हें सिविल सेवा के इंटरव्यू में अबतक सबसे ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं.

IAS अंकिता जैन ने 2020 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की थी उन्हें इंटरव्यू में 212 नंबर मिले थे.

यूपीएससी सीएसई 2023 टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव को इंटरव्यू में 200 नंबर हासिल हुए हैं.

IAS नंदिनी KR ने 2016 में चौथे प्रयास में यूपीएससी सीएसई क्लियर किया था, उन्हें इंटरव्यू में 193 नंबर मिले थे.

IAS जतिन किशोर को यूपीएससी के इंटरव्यू में 185 नंबर मिले थे.

IAS कनिष्क कटारिया को साल 2018 में इंटरव्यू में 179 मार्क्स मिले थे.

IAS अनुदीप दुरीशेट्टी को इंटरव्यू में 176 नंबर मिले थे.