Dec 20, 2024, 03:30 PM IST
इस महासागर में छिपा है खजाना, जानें कौन से महारत्न मिलते हैं
Smita Mugdha
समंदर की अतल गहराइयों में खजाना छिपा होता है और यह किस्से-कहानियों की नहीं हकीकत की बात है.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ समुद्र ऐसे भी हैं जो महंगे रत्नों और खनिजों का भंडार हैं.
दुलर्भ समुद्री जीव और वनस्पति का इस्तेमाल गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.
समुद्र में सोने, चांदी, मोती जैसे महंगे रत्नों का खजाना होता है.
हालांकि, समुद्री खजाने के इस्तेमाल के लिए बेहद सख्त कानून होते हैं और इनका पालन कड़ाई से किया जाता है.
समुद्री चट्टान सिर्फ समुद्र के अंदर पाए जाने वाली सामान्य चीज़ नहीं होती है, कुछ चट्टान भी बेशकीमती होती हैं.
समुद्र के अंदर दुर्लभ खजाने के बारे में पता लगाने के लिए दुनिया के कई बड़े देश हर साल मोटी रकम रिसर्च पर भी खर्च कर रहे हैं.
इसके बाद भी समुद्री संसाधन की तस्करी आज भी वैश्विक समुदाय के लिए बड़ी चिंता की बात है.
इसलिए समुद्र को जीवन और जल का भंडार ही नहीं महंगे रत्नों का खजाना भी कहा जाता है.
Next:
अंतरिक्ष से Sunita Williams की वापसी हुई मुश्किल
Click To More..