May 8, 2024, 12:48 PM IST

सिर्फ Teacher ही नहीं,  Education Field वाले कर सकते हैं ये 8 जॉब्स

Jaya Pandey

अगर आप एजुकेशन स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हैं और आपको लगता है कि आप सिर्फ टीचर बन सकते हैं तो आप गलत हैं. आप इन 8 जॉब्स के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं.

एजुकेशल एडमिनिस्ट्रेशन: आप किसी स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल या सुपरिटेंडेंट बन सकते हैं. यहां आपको स्कूल प्रशासन चलाना होगा, स्टाफ को मैनेज करना होगा और स्टूडेंट्स को पढ़ाई-लिखाई का बढ़िया माहौल देना होगा.

इंस्ट्रक्शनल डिजाइन एंड करिकुलम डेवलेपमेंट- एजुकेशनल स्टेंडर्ड्स को और प्रभावी बनाने के लिए एजुकेशन मैटेरियल और लर्निंग के प्रभावी तरीके तैयार करने होंगे. इसके लिए आपको टीचर्स के साथ मिलकर काम करना होगा.

एजुकेशन टेक्नॉलजी स्पेशलिस्ट- क्लासरूम में टेक्नॉलजी के जरिए पढ़ाने के लिए स्कूलों को प्रोत्साहित करना होगा. आपको पढ़ाई-लिखाई को और बेहतर बनाने के लिए टीचर्स को टेक्नॉलजी के नए टूल्स के बारे में ट्रेनिंग देनी होगी.

एजुकेशनल डाटा ऐनालिस्ट- पढ़ाई-लिखाई के मानकों को और बेहतर बनाने के लिए आपको डाटा को एनालाइज़ करना होगा. डाटा के मुताबिक ही लर्निंग के नए प्रभावी तरीके खोजने होंगे.

स्कूल काउंसलर- स्टूडेंट को एकेडमिक, सोशल और इमोशनल सपोर्ट देने के लिए स्कूल इस पोस्ट पर लोगों को हायर करते हैं. इस रोल में आपको बच्चों की काउंसलिंग, ग्रुप सेशन के साथ टीचर्स और पैरेंट्स के समन्वय के साथ काम करना होगा.

एजुकेशनल कंसल्टेंट- आपको स्कूल, जिला या शैक्षणिक संस्थानों को पाठ्यक्रम का विकास, शिक्षण विधियों को और प्रभावी बनाने और शैक्षिक नेतृत्व में विशेषज्ञता बनाने के लिए ट्रेनिंग देनी होगी.

करियर कोच- सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए तैयार करने का काम आपको करना होगा. स्टूडेंट्स को उनके रुझानों के आधार पर करियर के विकल्पों के बारे में समझाना, उनका रिज्यूमे और कवर लेटर तैयार करने में मदद करना और जॉब इंटरव्यू के लिए गाइड करना होगा.

सोशल-इमोशनल लर्निंग स्पेशलिस्ट- इस जॉब में आपको स्टूडेंट्स को सोशल अवेयरनेस, सेल्फ मैनेजमेंट, रिलेशनशिप स्किल्स और डिसिजन मेकिंग के लिए तैयार करना होगा.