Dec 7, 2024, 01:27 AM IST
भारत के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा अनपढ़
Kuldeep Panwar
भारत की अर्थव्यवस्था जिस तेजी से ग्लोबलाइजेशन में ऊपर की तरफ दौड़ी है, उतनी ही तेजी से देश में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या भी बढ़ी है.
देश की आजादी के समय साक्षरता दर महज 12% थी यानी 100 में से 12 लोग ही पढ़े-लिखे थे, लेकिन 2024 में यह बढ़कर 74.04% हो गई है.
दक्षिण भारतीय राज्य केरल को देश में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों की धरती माना जाता है, जहां की साक्षरता दर करीब 94% है.
क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे कम साक्षरता दर किस राज्य की है यानी कौन सा राज्य सबसे ज्यादा अनपढ़ों की धरती है? चलो हम बताते हैं.
देश में सबसे कम पढ़े-लिखे लोग उस बिहार राज्य के हैं, जहां से देश को सबसे ज्यादा IAS-IPS अफसर UPSC एग्जाम क्लियर करके मिलते हैं.
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, बिहार की 61.8% आबादी पढ़ी-लिखी है, लेकिन गरीबी और असमानता के कारण बाकी लोग निरक्षर हैं.
बिहार में 71.20% पुरुष और केवल 51.50% महिलाएं ही साक्षर हैं. बिहार का सबसे पढ़ा-लिखा जिला रोहतास है, जहां की आबादी में 75% से ज्यादा लोग साक्षर हैं.
बिहार के बाद सबसे कम पढ़े-लिखे लोग अरुणाचल प्रदेश के हैं, जहां 65.3% साक्षरता दर है. यहां पुरुष 72% और महिलाएं 57% साक्षर हैं.
साक्षरता दर में राजस्थान का नाम पीछे से तीसरा है, जिसके 66.1% लोग पढ़े-लिखे हैं. यहां के 80.51% पुरुष और 52.66% महिलाएं साक्षर हैं.
पूर्वी भारत के सबसे निरक्षर राज्यों में बिहार से अलग हुआ झारखंड भी है, जहां की करीब 66.41% आबादी ही पढ़ी-लिखी आंकी गई है.
Next:
हिला देंगे महिला नागा साधु से जुड़े 5 सच
Click To More..