JNU से पढ़े थे सीताराम येचुरी, जानें किस सब्जेक्ट से थे ग्रेजुएट
Jaya Pandey
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने 72 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
आज हम आपको बताएंगे कि सीताराम येचुरी कितने पढ़े-लिखे थे और राजनीति में उनकी एंट्री कैसे हुई थी.
सीताराम येचुरी की स्कूलिंग हैदराबाद के ऑल सेंट्स हाईस्कूल से हुई थी लेकिन साल 1969 में तेलंगाना आंदोलन की वजह से उन्हें पढ़ाई के लिए दिल्ली आना पड़ा.
दिल्ली में उन्होंने प्रेसिडेंट्स एस्टेट स्कूल से आगे की पढ़ाई शुरू की और साल 1970 में उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की और ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में पहले नंबर पर आए.
स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने साल 1973 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमी में बीए ऑनर्स फर्स्ट डिवीजन नंबरों से पास की.
फिर उन्होंने जेएनयू से इकोनॉमिक्स में एमए किया. वह आगे पीएचडी करना चाहते थे और उन्होंने जेएनयू में दाखिला भी लिया लेकिन आपातकाल के दौरान गिरफ्तारी के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके.
जेएनयू में रहते हुए वह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल हुए और फिर साल 1975 में वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) का हिस्सा बन गए.