Feb 16, 2025, 10:36 PM IST
अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए JEE Main में चाहिए इतने नंबर
Sumit Tiwari
जेईई मेन के नंबर तय करते है कि आपको पढ़ाई के लिए कौन-सा कॉलेज मिलेगा.
इस परीक्षा में टॉप रैंक वाले छात्र NIT, IIIT और GFTI में आसानी से प्रवेश पा सकते हैं.
90 से 100 परसेंटाइल पर NIT टॉप ब्रांच, 99+ पर IIITs, 97-99 परसेंटाइल पर GFTIs जैसे कॉलेज मिलते हैं.
80 से 90 परसेंटाइल पर लोअर NITs, IITs(नॉन-CSE ब्रांच) जीएफटीआईएस अच्छे प्राइवेट कॉलेज बेस्ट स्कॉलरशिप के साथ
60 से 80 परसेंटाइल पर आपको एडमिशन के लिए अच्छे प्राइवेट कॉलेज देखने चाहिए.
इनता ही नहीं इसके साथ आप जी एडवांस्ड की तैयारी भी कर सकते हैं.
60 परसेंटाइल से कम स्कोर वाले स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्जाम दें.
प्राइवेट यूनिवर्सिटी का चयन करें या फिर अन्य स्किल बेस्ड कॉर्स करें.
Next:
40-50 की उम्र वाली TV की ये 7 हसीनाएं देती हैं यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर
Click To More..