Jun 23, 2025, 01:12 PM IST

भारत के किस राज्य में है सफेद रेगिस्तान?

Jaya Pandey

भारत विविधताओं से भरा हुआ है. यहां हर राज्य की अनोखी खासियत है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सफेद रेगिस्तान देश के किस राज्य में है?

कच्छ के रण को सफेद रेगिस्तान के नाम से जाना जाता है. यह पश्चिमी गुजरात के कच्छ जिले में थार रेगिस्तान में एक नमक दलदली भूमि है.

कच्छ का रण अपनी सफ़ेद नमकीन रेगिस्तानी रेत के लिए प्रसिद्ध है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा नमक वाला रेगिस्तान माना जाता है.

कच्छ के निवासियों को कच्छी कहा जाता है और इसी नाम से उनकी अपनी एक भाषा भी है. कच्छ के रण में ज़्यादातर हिंदू, मुस्लिम, जैन और सिखों की आबादी है.

कच्छ क्षेत्र का रण समृद्ध वन्यजीवों का घर भी है जैसे कि फ्लेमिंगो और जंगली गधे जिन्हें रेगिस्तान में अक्सर देखा जा सकता है.

रण के कक्ष में Indian Desert Ass Sanctuary और कच्छ डिजर्ट वाइल्डलाइफ सेंचुरी है, जो नेचर लवर्स और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

गुजरात सरकार हर साल यहां तीन महीने 'रण उत्सव' मनाती है जो दिसंबर से शुरू होकर फरवरी में खत्म होता है जिसमें लोग दूर-दूर से आते हैं.