Apr 29, 2025, 11:20 AM IST

IPL के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी किस स्कूल में पढ़ते हैं ?

Jaya Pandey

बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

पिछले साल वैभव सूर्यवंशी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के ताजपुर गांव में हुआ और उन्होंने महज 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 

वैभव सूर्यवंशी लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं और उनकी उम्र फिलहाल 13 साल है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी किस स्कूल में पढ़ते हैं और अभी वह किस क्लास में हैं.

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वैभव बिहार के ताजपुर के डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल के 8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. 

12 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी के लिए डेब्यू किया था और 13 की उम्र में भारत के अंडर 19 टीम का हिस्सा बने थे.