Feb 21, 2025, 09:39 AM IST

'भूल चूक माफ' एक्ट्रेस वामिका गब्बी के पास हैं कितनी डिग्रियां?

Jaya Pandey

वामिका गब्बी ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और फिलहाल वह नेशनल क्रश बनी हुई हैं.

वामिका गब्बी फिलहाल राजकुमार राव के साथ अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं.

वामिका गब्बी एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं जिन्होंने पंजाबी, हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज़ में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

उन्होंने बॉलीवुड क्लासिक जब वी मेट में एक छोटी सी भूमिका से एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग सफर का आगाज किया था.

वामिका गब्बी चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता गोवर्धन गब्बी एक प्रसिद्ध लेखक हैं जो हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में लिखते हैं.

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की हैं.

स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री हासिल की है.

​​साहित्यिक माहौल में उनकी परवरिश और उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी एक मजबूत नींव रखी.